शहरी आजीविकास केन्द्र का किया औपचारिक शुभारंभ

इटारसी। मप्र विधानसभा के अध्यक्ष डॉ.सीतासरन शर्मा ने आज दीनदयाल अंत्योदय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत शहरी आजीविकास केन्द्र का आज औपचारिक शुभारंभ किया। इस केन्द्र का संचालनन नर्मदांचल वेलफेयर सोसायटी के द्वारा किया जा रहा है।

केन्द्र की प्रबंधक शालिनी यादव ने विधानसभा अध्यक्ष का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। उन्होंने यहां से संचालित सभी योजनाओ के विषय में जानकारी दी। केन्द्र से एमपी ऑन लाइन, लोक सेवा गारंटी केन्द्र, कम्प्यूटर टायपिंग, नगर मित्र के साथ ही भवन निर्माण, पुताई के लिए मजदूर, टेलर, नल फिटिंग, लाइट फिटिंग, इलेक्ट्रीशियन, मैकेनिक सर्विस, स्वीपर, हाउस कीपिंग, रोजगार हेतु प्लेसमेंट, ट्रेनिंग सुविधा, सिटी केब, अकुशल श्रमिकों को प्रशिक्षण प्रदान कर रोजगार उपलब्ध कराना, हाई रिस्क गर्भवती महिला आपकी सखी कालिंग सेंटर जैसी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आगामी दिनों में और भी योजनाएं बढ़ाई जाएंगी।

डॉ. शर्मा ने सभी 57 सेवाओं की जानकारी प्राप्त कर केन्द्र का निरीक्षण किया एवं यहां कार्यरत कर्मचारियों से मुलाकात कर काम की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यहां सुविधाएं और रोजगार बढ़ाएं ताकि शहर के साथ ग्रामीणों को भी लाभ मिले। इस अवसर पर एमजीएम कालेज में जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष पंकज चौरे, नगर पालिका में सहायक परियोजना प्रभारी राजेन्द्र शर्मा, सिटी मैनेजर दिव्या मिश्रा, भगवानदास राजपूत सहित अनेक सदस्य मौजूद थे।

Source : Agency